श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में तीसरे दिन भी धार्मिक आयोजन आयोजित किए गएजिसमें भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा के साथ उनकी लीलाओं का मंचन भी किया गया


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर ने तीसरे दिन भी धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए,जिसमें भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन किया गया। पश्चिमी अंबर तालाब स्थित आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल, निवर्तमान पार्षद राकेश गर्ग तथा समाजसेवी नवीन जैन एडवोकेट ने श्री कृष्ण लीलाओं का उद्घाटन किया।उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि श्रीकृष्ण ने हिंदू समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण समाज को प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया।आज हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।अंबर क्लब द्वारा आयोजित श्री कृष्ण लीला में कृष्ण जी के जीवन पर आधारित शंकर भोले का नृत्य,कृष्ण जी की मटकी फोड़ तथा लठमार होली सहित देशभक्ति कार्यक्रम पर आधारित मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।क्लब द्वारा सभी अतिथिगणों एवं मंचन कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अरुण कश्यप, सुमित कश्यप,मनीष मौर्य,दीपक पासवान,शुभम कश्यप,रितेश कश्यप,रजनीश पाल,काला आदि अनेक लोग मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर सोनकर युवा मंडल की ओर से भी श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन किया गया,जिसमें अतिथि के रुप में पहुंचे गौरव गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पंडित जगदीश पैन्यूली ने पूजा अर्चना कर भक्तों को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर पंकज सोनकर, विशाल सोनकर,आशीष अग्रवाल, आजाद सोनकर,सुमित सोनकर, शालू,अमित,अमन गुप्ता,सागर सोनकर तथा रोहित सोनकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *