हरिद्वार सनत शर्मा :- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने 110 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना किट प्रदान की

हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद रानीपुर विधान सभा के इंदिरा प्रियदर्शनी कामकाजी महिला छात्रावास में माह अप्रैल से जून के मध्य पैदा हुई बालिकाओं की माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की इस अवसर पर उन्होंने कहा
कि प्रदेश सरकार समाज में लिंगानुपात समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं


इसी क्रम में सरकार उन महिलाओं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रही हैं उन्हें महालक्ष्मी किट देकर जच्चा बच्चा को तंदुरुस्त रखा जा सकेगा।मन्त्री महोदया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बालिका के उत्पन्न होने पर एक हजार कि आर्थिक सहायता और कक्षा बारहवीं पास करने में एक मुश्त 51 हजार रूपए की धनराशि देने का कदम उठाया हैं जिससे लड़कियों को अपने पैरो पर खड़े होने का अवसर मिलेगा।लड़किया किसी से कम नहीं है यह साबित करने के लिए सरकार कई कल्याण कारी योजनाएँ बना कर लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की और अग्रसर हैं।इस अवसर पर उन्होने वहां उपस्थित लगभग110 महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की।इस अवसर मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी देव सिंह,बाल कल्याण समिति की सदस्य रंजना शर्मा,समाजिक कार्यकर्ता संगीता प्रजापति,बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादराबाद प्रथम व द्वितीय सुरेखा सहगल,वर्षा शर्मा एवं हरिद्वार शहर अधिकारी संगीता गोयल तथा तीनों ग्रामीण व शहर क्षेत्रों के बाल विकास की पर्यवेक्षक प्रीति भंडारी,सुनीता जोशी,नीलम रावत,रेखा पालीवाल गौरी कौशिक,शशि,नंदी शर्मा उषा रानी,अनीता शर्मा,रीता शर्मा,रागिनी जोशी,गीतिका, कविता जाघर,प्रतिभा गोस्वामी,वन स्टॉप सेंटर की संचालिका दुर्गामल,भाजपा महिला मोर्चा की शीतल पुन्डीर,गरिमा,अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *