11 सितंबर दिन रविवार को 3 ग्रहों की वक्री चाल ने बढ़ाई इन 5 राशियों की मुश्किलें, बचकर पार करें समय, करें दान-पुण्य- ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। यद्यपि कि शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन इसकी अधिकता इतनी हो सकती है कि कर्ज की स्थिति आ जाए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। खासकर आर्थिक मामले आपके बहुत अच्‍छे रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-कोर्ट कचहरी में विजय के संकेत हैं। शुभता में वृद्ध‍ि होगी। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हर दृष्टिकोण से शुभ समय शुरू हो गया है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।


कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया प्रयास सफलता दायक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान की स्थ्‍िाति भी बहुत अच्‍छी नहीं है लेकिन ठीक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


धनु-भूमि,भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है लेकिन गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भाग्‍य साथ देगा। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य से थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। लिक्विड फार्म में पैसे आएंगे लेकिन निवेश और आपस में तू-तू, मैं-मैं करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-शुभता के प्रतीक, आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान में बड़ा अपनापन हो गया। व्‍यापार भी ठीक हो गया है आपका। पीली वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *