श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की द्वारा श्रीमदभागवत कथा अमृतवर्षा का आयोजन



रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का रामलीला मैदान रामनगर रुड़की में 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा के अंतर्गत 30 सितम्बर 2023 को भव्य कलश यात्रा का आयोजित की जाएंगी जिसमे 251 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी जो जैन धर्मशाला , बी टी गंज से आरम्भ होकर रामलीला मैदान

, रामनगर रुड़की पर विश्राम लेंगी व श्री राधा माधव प्रभु की कृपा व संतो के आर्शीवाद से श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस ज्ञानयज्ञ में श्रीधाम वृंदावन से पूज्य श्री रविनन्दन शास्त्री जी महाराज व्यास पीठ पर विराजित होकर अपनी ओजस्वी , सारगर्भित वाणी से प्रतिदिन 01 अक्टूबर 2023 से 07 अक्टूबर 2023 समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रामलीला मैदान , रामनगर रुड़की में कथा अमृत का रसपान करायेंगे।

श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली जी ने बताया कि मंडल द्वारा बहुत भव्य रूप से भव्य कलश यात्रा व श्री मद्भागवत का आयोजन किया जा रहा है जिसका टी वी चैनल व यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली , कार्यकारी अध्यक्ष एच. एम. कपूर , सचिव सतीश कालरा , राजेन्द्र पाहुजा , अमित गोयल , योगेश मेहंदीरत्ता , अमित गुलाटी , दर्शन खट्टर ,विजय अरोड़ा ,

रजनीश ठकराल ,रमन अरोड़ा , अमित गुलाटी,मनीष जै सिंह , मनीष मदान, हरीश खट्टर ,जगन दुआ , करण चांदना , राकेश गर्ग , राकेश भूटानी , अमित सरीन , अश्वनी हांडा , चिराग ठाकुर, ललित शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *