हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार की तत्परता से मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार ।
हरिद्वार थाना खानपुर में अरुण पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम भारुवाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई थी कि मेरी खानपुर में नीटू भाटी की गन्ने की चरखी पर काम करता हूं ।दिनांक 7 /12 /2021 को जब मैं अपना मोबाइल को चार्जिंग पर लगा कर काम करने गन्ने की चरखी पर चला गया तो उसी दौरान किसी अज्ञात द्वारा मेरे उक्त मोबाइल फोन को चोरी कर लिया गया है ।इसके अलावा पास में ही जमशेद की गन्ने की चरखी पर काम करने वाले एक अन्य वर्कर पवन का भी कुछ दिनों पहले मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना खानपुर पर दिनांक 17/12 /2021 को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया एवं चोरी हुए मोबाइलों व मुल्जिम की तलाश में मुखबिर की सूचना पर थाना खानपुर पुलिस द्वारा डीएस रोलिंग मिल सरिया फैक्ट्री के पास ग्राम-तुगलपुर जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति सेठ पाल पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम व थाना खानपुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जिसके पास से संबंधित घटना में चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए अभियुक्त द्वारा उक्त मोबाइल फोनों को गन्ने की चरखीयों से चोरी किया गया था व अपराधी ने बताया कि वह आज इन्हें बेचने पुरकाजी उत्तर प्रदेश जा रहा था अभियुक्त नशा करने का आदी है नशे के शौक को पूरा करने के लिये चोरी की वारदातों को अँन्जाम देकर चोरी किए गए सामानों को सस्ते दामो मे बेचकर नशा खरीदने हेतुँ रूपयों की ब्यवस्था करता है।इसी कारणवश चोरी की वारदात करता है।
अभियुक को अग्रिम कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।