हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार एसएसपी ने आज एसएसपी ऑफिस रोशनाबाद पर प्रेस वार्ता कर दो अलग अलग चोरी की घटनाओं का किया खुलासा।

हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार एसएसपी ने आज पुलिस लाइन मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर दो अलग अलग चोरी की घटनाओं का किया खुलासा।


आपको बतादे की शहरी ओर ग्रामीण इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी जिसके चलते पुलिस ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली ज्वालापुर कोतवाली और थाना पथरी पुलिस ने दो अलग अलग वाहन चोर गिरोह के अभियुक्तो को गिरफ्तार किया दोनो गिरोह में से एक गिरोह बाइक चोरी और दूसरा कार चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था पुलिस ने दोनो गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल और 2 कार भी बरामद की गयी।।
पुलिस मुख्यालय में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने दोनो मामलों का प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास है। कार चोर गिरोह का मुखिया प्रमोद कुमार फरार है।
ओर बताया कि प्रमोद सॉफ्टवेयर चलाने में काफी माहिर है और कार चोरी करने से पहले वो कार के सॉफ्टवेयर सिस्टम को डिसकनेक्ट कर देता है। दोनों गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने इनाम की घोषणा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *