हरिद्वार सनत शर्मा :- विकास बहादराबाद। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार विकासखंड बहादराबाद इकाई का त्रिवार्षिक निर्वाचन सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जिला संगठन की ओर से
अशोक चौहान प्र.अ. रा.प्रा.वि.सिकन्दर पुर 2,भगवानपुर तथा श्री अशोक कुमार प्र.अ. रा.प्रा.वि. भगवानपुर चन्दनपुर,नारसन जिला उपाध्यक्ष को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। रविंद्र चौहान सेवानिवृत्त प्र.अ. रा.प्रा.वि.सलेमपुर को निर्वाचन अधिकारी की देख रेख मे निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
आज दिनांक 18 दिसम्बर 2021दिन शनिवार को समय अनुसार 8:30 बजे से शिक्षक संघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसमें कुल 6 नामांकन प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए जिनमें से समय अवधि के अनुसार 9:30 बजे तक केवल 3 आवेदन जमा किए गए जमा आवेदन पत्रों में अश्वनी कुमार अध्यक्ष पद, राकेश पवार मंत्री पद, योगेश कुमार कोषाध्यक्ष पद, सम्मिलित थे समय 9:35 पर समय अवधि समाप्ति की घोषणा की गई थी तब तक केवल 3 नामांकन पत्रों के अलावा अन्य कोई आवेदन जमा नहीं करा पाए जिसमे तीनों नामांकन की जांच की गई जो सही पाए गए इसके उपरांत तीनों को निर्विरोध घोषित किया गया तीनों पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक द्वारा संगठन की शपथ ग्रहण कराई गई अध्यक्ष अपने दायित्वों की पूर्ति करेंगे दूसरा पक्ष समय अवधि रहते हुए अपने आवेदन पत्र जमा नहीं करा पाया जिसमे तीनों नामों पर संविधान के नियमों अनुसार निर्विरोध निर्वाचित करते हुए घोषणा कर दी।
इस मौके पर पंकज लोचन, विजेंद्र अग्रवाल, शिव कुमार, साधु राम, दिनेश कुमार, कुलदीप कुमार ,मांगेराम, गुलशन चौहान , राजेश कुमार, विपिन कुमार ,सुमित कुमार, चंद्र भूषण कुमार वर्मा, ललित गुप्ता ,आभा चतुर्वेदी, राजेश खन्ना ,अमरपाल ,विजेंद्र कुमार जिला मंत्री, जितेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष अशोक चौहान ,उपेंद्र कुमार ,भूपेंद्र चौहान, सचिन कुमार, विकास कुमार, सीमातोमर,संगीत बलूनी, ममता अग्रवाल, अंजू वत्स,शैलेंद्र कुमार अर्जुन सिंह, मुनेशकुमार,निजपाल, हरेंद्र कुमार, हरमिंदर, जितेंद्र चौहान, जुबेर असहर,अनुज कुमार ,प्रवीण, कपिल ,विनय कुमार ,संदीप चौहान ,मनोज चौहान, प्रदीप कुमार, तेजपाल ,जितेंद्र सैनी ,पंकज गुप्ता ,
अन्य सदस्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।