रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की के महामंत्री विशाल शर्मा ने 16 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की “उत्तराखंड विजय सम्मान रैली’ के लिए रुड़की विधानसभा के
विभिन्न क्षेत्रों में साथियों के साथ जनसंपर्क कर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में विशाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से काँग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बैठक में उपस्थिति सभी साथियों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के संदर्भ में भी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करे। इस अवसर पर पार्षद चारु चंद्र, वार्ड 30 अध्यक्ष सुधीर कुमार, संजय मौर्य, संदीप कुमार, नवीन धीमान, प्रशांत गुप्ता, अमजद, सलीम अंसारी, सोनू, दीपेंद्र, विजय आदि उपस्तिथि रहे।