हरिद्वार सनत शर्मा :- पहले ही देहरादून रानीपोखरी पुल टूट चुका है अब वही हाल अब बिशनपुर कुंडी पुल का होता दिखाई दे रहा है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं कहा सोया है सिंचाई विभाग उत्तराखंड

हरिद्वार सनत शर्मा :- सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही यह दृश्य अजीतपुर से बिशनपुर कुंडी बांध का है इस बांध का निर्माण काफी सालों पहले हुआ था जब तक सिंचाई विभाग का कार्य एवं बांधों की सुरक्षा यूपी सरकार के अंतर्गत रही है
तब इन बांधों की मरम्मत का कार्य बरसात से पहले करा दिया जाता था लेकिन दुख की बात यह है जब से उत्तराखंड सरकार ने इन बांधों को अपने आधीन लिया है तब से सिंचाई विभाग के द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है जगह जगह पर इन बातों में बड़े-बड़े दरार पड़े हुए हैं 2013 की आपदा जिस समय आए थी उस समय भी सरकार की लापरवाही के कारण कोई गांव खाली कराने पड़े थे क्योंकि बिशनपुर कुंडी में यह बांध टूटने वाला था लेकिन उस समय गंगे मां की कृपा से कोई जनहानि नहीं हो पाई अगर बिशनपुर कुंडी से उस समय बांध टूट जाता तो दर्जनों गांव खाली कराने पड़ते हैं हमारे ग्रामीण क्षेत्र में इसी समय बाढ़ का खतरा मंडराता है लेकिन यहां के आला अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण इस बांध को कोई भी देखने वाला नहीं है जगह जगह बड़े-बड़े दरार पड़े हुए हैं ईश्वर ना करें अगर गंगा नदी में अधिक जलस्तर बढ़ता है तो दर्जनों गांव की सुरक्षा इस बांध के भरोसे हैं लेकिन पिछले वर्ष भी ग्राम प्रधान कटार पुर के माध्यम से एक पत्र विभाग को सौंपा गया था जिसमें बांध की मरम्मत के लिए राज्य सरकार से प्रार्थना की गई थी लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी इस बांध की कोई सुध लेने वाला अधिकारी नहीं है किसानों को अपने खेतों में आने जाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और बिशनपुर गांव और बिशनपुर कुंडी गांव का रास्ता भी इसी बांध से जुड़ता है इस बांध के सही ना होने की वजह से आसपास के गांव के लोग काफी परेशान है जैसे रानी माजरा ठंडा भाग मल बिशनपुर कुंडी बिशनपुर कटार पुर शाहपुर अजीतपुर काफी गांव में जो इस बांध का प्रयोग रास्ते के रूप में करते हैं सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही एक ना एक दिन बड़ी दुर्घटना का सबक बन सकते हैं अभी कुंभ मेले के दौरान नया उदासीन अखाड़ा के महंत श्री भगत राम जी ने अपने निजी खर्च से इस बांध पर आरबीएम डलवाया था क्योंकि अखाड़े की काफी कृषि भूमि इसी बांध पर पड़ती हैं विभाग के द्वारा जब कार्य नहीं कराएगा तब महंत भगत राम जी ने अपने निजी खर्च एवं ग्राम वासियों के सहयोग से इस बात पर कार्य कराया हम सभी क्षेत्रवासी ग्रामवासी विभाग के आला अधिकारियों से एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते हैं किस बांध की मरम्मत का कार्य कराया जाए ताकि कोई जनहानि ना हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *