हरिद्वार सनत शर्मा :- सैकड़ों मेडिकल स्टोर संचालकों ने ली नशा मुक्त हरिद्वार की शपथ।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के आह्वान पर हुआ कार्यक्रम।।।*
हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए हरिद्वार के सैकड़ों मेडिकल स्टोर संचालकों ने आज गंगा तट पर शपथ ली ,
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के आह्वान पर आयोजित इसे कार्यक्रम में 450 से ज्यादा मेडिकल स्टोर संचालकों ने हिस्सा लिया जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अनिल अरोड़ा ने बताया कि हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से शहीद भगत सिंह घाट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य एक ही है कि हरिद्वार शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ,
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे केवल एक ही उद्देश्य है कि हम शहर को पूरी तरह नशा मुक्त रख सके ,उन्होंने बताया कि नशे की लत इतनी बुरी है कि आने वाली पीढ़ियों को बर्बादी की ओर धकेल रही है, जिस परिवार के बच्चे नशे की लत में पड़ जाते हैं उस परिवार का भविष्य अंधकार में हो जाता है ,और नशे की लत का यह दंश उनके उन युवाओं के परिजनों को भुगतना पड़ता है, एक सर्वे के मुताबिक करीब 16,0000 लोग इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हैं तथा लाखों लोग जीवन बचाने के लिए मेडिकल स्टोर पर बेची जाने वाली दवाओं से अपने नशे की आदत को पूरा करते हैं, हमने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास किया है कि कम से कम शहर के मेडिकल स्टोर इस तरह के नशे को खत्म करने का काम करेंगे