सीआईयू के सहयोग से रुड़की व लक्सर पुलिस ने एसएसपी को दिया खुलासों का पैकेज,आईआईएफएल गोल्ड लॉन कम्पनी में लूट का प्रयास मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह आया पकड़ में,कई अन्य बड़े मामलों का भी खुलासा

रुड़की(संदीप तोमर) गंगनहर कोतवाली के वार्षिक मुआयने को आए हरिद्वार के एसएसपी जनमेजय प्रभाकर खंडूड़ी को रुड़की व लक्सर की पुलिस ने खुलासों का पैकेज दिया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने जहां सीआईयू के साथ मिलकर आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी में लूट का प्रयास करने के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके एक सदस्य को पकड़ा है वहीं अन्य सभी सदस्यों की पहचान कर ली गई है। देहरादून में भी इसी गिरोह के सदस्य द्वारा इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसी प्रकार लक्सर कोतवाली पुलिस ने बंधन बैंक में हुई लूटपाट के मामले में दो बदमाशों को पकड़ा है। इनसे लगभग नब्बे हजार की रकम के साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि विगत 26 फरवरी को गंगनहर कोतवाली अंतर्गत मालवीय चौक में स्थित आई आई एफ एल गोल्ड लोन कंपनी में दिन दहाड़े कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट का प्रयास किया गया था। इस दौरान ब्रांच मैनेजर के मौजूद ना होने तथा लॉकर का पासवर्ड मैनेजर के मोबाइल में होने के कारण बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा चार टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक देहात नवनीत सिंह व सीओ चंदन सिंह बिष्ट रुड़की की निगरानी में टास्क दिया गया था। इस मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज व सामने आई एक एक्सयूवी गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश पहुंची और यहां से गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। गंगनहर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की टीम ने एक्स यू गाड़ी यूपी 16 ak 9265 को बरामद करते हुए गोरखपुर उत्तर प्रदेश से एक आरोपी पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी बनगाई थाना गुलहरिया जिला गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया चूंकि अभियुक्त को समय से अदालत में पेश नहीं किया जा सकता था इसलिए उसे एसीजेएम गोरखपुर के समक्ष पेश करते हुए 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर उसे रुड़की लाया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसके बताए अनुसार घटना के दिन पहनी हुई उसकी जैकेट बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इन लोगों ने अपने साथी पंकज के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल में इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देते हुए 35 किलो सोना लूट लिया था। देहरादून में भी इसी गिरोह के जान पहचान के लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि गिरोह के पास से एक्सयूवी बरामद करने के साथ ही इसके अन्य सभी सदस्यों की पहचान कर ली गई है। एसएसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, उपनिरीक्षक यशवंत खत्री, उप निरीक्षक नरेश गंगवार, कपिल, आशुतोष तिवारी, विनोद, संजय, सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार, एचसीपी देवेंद्र भारती, देवेंद्र ममगाई, सुरेश, रविंद्र खत्री महिपाल व संजय। आदि शामिल रहे। दूसरे खुलासे के रूप में एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में विगत 1 मार्च को मख्याली कला स्थित बंधन बैंक में अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर लगभग ₹90000 की धनराशि लूट ली गई थी। इस मामले का बहुत ही कम समय में खुलासा करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने अर्जुन पुत्र विनोद निवासी ग्राम महेशरा थाना खानपुर व सूरजपाल उर्फ सूरज निवासी ग्राम मखियाली कला कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में विक्की उर्फ विकास पुत्र मुल्कीराज उर्फ विजेंदर निवासी ग्राम जियोपोता की तलाश की जा रही है। आरोपियों से लूटी गई शत-प्रतिशत रकम के साथ ही बंधन बैंक का बैग व ग्रुप रजिस्टर डेरी तथा गांव वासियों के आधार कार्ड की छाया प्रति बंधन बैंक का फार्म आदि बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई है। आरोपी इससे पूर्व भी इसी प्रकार के मामलों में जेल जा चुके हैं। इस वारदात का पर्दाफाश करने में प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र सिंह नेगी के साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, बलबीर सिंह, यशपाल रावत,प्रदीप रावत, शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। इसी कड़ी में कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए नशीले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने आसिफ पुत्र इकबाल निवासी बंदा रोड थाना कोतवाली रुड़की,उसके भाई शौकीन पुत्र इकबाल और शादाब पुत्र इरशाद निवासी सती मौहल्ला थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को अवैध स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया है इन लोगों से 20 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा, चौकी प्रभारी मनसा ध्यानी, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, राहुल,प्रवीण पाल, अरविंद व सुनैना आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एक अन्य खुलासे में कोतवाली सिविल लाइन अंतर्गत सोलानीपुरम में अनमोल जैन के घर पर 20 फरवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों में अजीम निवासी मोहल्ला शकील निवासी मच्छी मोहल्ला है दोनों चोरों से कोतवाली रुड़की पुलिस ने चोरी हुआ सारा माल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस टीम व सीआईयू की पीठ थपथपाई
एसएसपी ने आज हुए खुलासो को लेकर सभी पुलिस टीमों के साथ ही विशेष रूप से गोल्ड लोन कंपनी में लूट का प्रयास व लक्सर में बंधन बैंक में हुई लूट के मामलों के खुलासों को लेकर गंगनहर व लक्सर कोतवाली पुलिस की टीमों के साथ ही सीआईयू रुड़की टीम की पीठ थपथपाई है। इन मामलों में दोनों को पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *