तुषार धीमान को याद कर भर आयी सतीश धीमान की आंखे,सुभाष सैनी ने कहा-जारी रहेगी न्याय के लिए लड़ाई,कांग्रेस और भाजपा भूल चुकी मामला

रुड़की(संदीप तोमर)। आज पांच साल का समय गुजर गया है लेकिन स्थानीय पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी तक तुषार धीमान के परिजनों को न्याय नही दिला पायी हैं।इस मामले को कई बार आवाज उठा चुके लोजमो संयोजक एवं रुड़की मेयर पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष सैनी आज डेंगू से पीड़ित तुषार धीमान के पिता से मिले तो पुत्र को याद करते हुए सिस्टम की बदहाली को लेकर उनकी आंखे भर आयी। खुद भी डबडबायी आंखों से सुभाष सैनी ने अपने मित्र और लोजमो सदस्य रहे डेंगू पीड़ित तुषार धीमान के पिता सतीश धीमान के आंसू पौछे और उन्हें आश्वस्त किया कि वह तुषार धीमान की हत्या को लेकर न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रखेंगे।

कृष्णानगर निवासी तुषार धीमान राजकीय इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र था। 6 दिसम्बर 2014 को वह राजकीय इंटर कालेज के पीछे हिंदूवादी संगठनों द्वारा मनाए जा रहे शौर्य दिवस कार्यक्रम में हुए विस्फोट की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा गया था। तब से आज तक स्थानीय पुलिस से लेकर केंद्रीय एजेंसी तक इस मामले की जांच कर चुकी है लेकिन आज तक यह पता नही चल पाया है कि विस्फोट के पीछे किसका हाथ था। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। प्रदेश सरकार ने मामले का जल्द खुलासा कर तुषार के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही थी। प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा ने भी मामले को लेकर बहुत हल्ला मचाया था। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार भी आ गयी,लेकिन भाजपा के नेता तुषार धीमान के परिजनों को न्याय दिलाने के अपने हो हल्ले को ऐसे भूले कि आज तक भूले बैठे हैं। जबकि विपक्ष में आयी कांग्रेस को भी कभी यह मामला ध्यान नही आया है।

इसके उलट लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने लगातार इस मामले को उठाया है। तुषार के पिता सतीश धीमान जो कि सुभाष सैनी के पुराने मित्र और लोजमो के सदस्य भी रहे हैं की कांग्रेस और भाजपा को लेकर इस मसले पर बड़ी टीस है। आज सतीश धीमान को डेंगू होने की सूचना पर उनसे मिलने पहुंचे सुभाष सैनी के समक्ष सतीश धीमान ने अपनी इस टीस को उजागर किया। इस दौरान पुत्र तुषार धीमान को याद कर सतीश की आंखे भर आयी। सुभाष सैनी ने खुद नम आंखों के साथ सतीश धीमान के आंसू पौछे। उन्होंने अपने मित्र को आश्वस्त किया कि वह तुषार धीमान की हत्या मामले को लेकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *