पुहाना स्थित एक इंजरिंग कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग कैंप कार्यक्रम में का किया गया आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। पुहाना स्थित एक इंजरिंग कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग कैंप कार्यक्रम में का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे


प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के मुख्य वाहक होते हैं। इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं, चाहे वे सामाजिक, राजनीतिक,


आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रहे हों, उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं। भारत में भी युवाओं का एक समृद्धिशाली इतिहास है। प्राचीनकाल में आदिगुरु शंकराचार्य से लेकर गौतम बुद्ध और महावीर स्वामी ने अपनी युवावस्था में ही धर्म एवं समाज सुधार का बीड़ा उठाया था। गढ़वाल संयोजक रुड़की जिला प्रभारी शुभम सिमलटी
ने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य खतरे में नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल एवं विकासशील है। युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक. हिस्सा बनकर रह जाएँ।
युवाओं की क्षमताओं को पहचानना और उसके अनुसार उन्हें अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना और इसके माध्यम से विश्वभर में भारत को उसका सही स्थान दिलाना है।उन्होंने युवाओं से कहा कि वे डिग्रियों की ओर ध्यान न देकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का ध्यान दें।और रोजगार रोजगार करने का पैदा करने का काम करें।भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर गौरव कौशिक, ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदार नागरिक के गुण और स्वयंसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवा मामले विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों को कार्यान्वयित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, प्रोद्योगिकी, शिक्षण, कानून, उद्यमिता आदि के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करी गई। इन छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करना एवं उनके बेहतर भविष्य की योजना बनाने में सहायता की।प्रभारी व जिला महामंत्री भाजपा प्रवीण संधू कार्यक्रम संयोजक रजत गौतम सह संयोजक तरुण शर्मा के सफल आयोजन के लिए भाजपा के पदाधिकारियों भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा उनकी प्रशंसा की गई।जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु , शुभम मोदी,मुकुल त्यागी,अक्षय पंवार,अरविंद चौधरी,कुशाग्र गर्ग , शुभम सैनी, कमल सैनी,मोहित राष्ट्रवादी, राजकमल पुंडीर,गोविंद पाल,सागर गोयल,आशीष धीमान , हिमांशु चौधरी,सुमित चौहान,नीटू सिंह, सौरभ राणाआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *