एसएसपी हरिद्वार ने जिले में निरीक्षक और उप निरीक्षकों के किये तबादले
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की एसएसपी हरिद्वार ने जिले में निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किये है। जिसमें गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल को हाईकार्ट,एसआईएस, बीट, सम्मन, कोविड सेल और चुनाव सेल की जिम्मेदारी दी गई है वहीं अब तक इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे बी एल भारती को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर
बनाया है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआई की जिम्मेदारी संभाल रहे रणजीत खनेड़ा को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। उप निरीक्षक मनोज शर्मा को पुलिस लाइन से वरिष्ठ निरीक्षक कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी चौकी चंडी घाट की जिम्मेदारी से देख रहे चरण सिंह को कोतवाली मंगलौर भेजा है। उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल को थाना कनखल से प्रभारी चौकी चंडीघाट की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह को प्रभारी चौकी जेल थाना सिडकुल से प्रभारी चौकी कोर्ट थाना सिडकुल भेजा गया है। मनोज गैरोला को प्रभारी चौकी सप्त ऋषि से कोतवाली नगर भेजा गया है। उप निरीक्षक आशीष नेगी को कोतवाली मंगलौर से प्रभारी चौकी सप्त ऋषि की जिम्मेदारी सौंपी गई है