वरिष्ठ महिला चित्रकार डॉ विनीता दाहिया राष्ट्रीय कला रत्न से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।
हर्ष विद्या मंदिर पी जी कॉलेज रायसी हरिद्वार चित्रकला विभाग से डॉ विनीता दाहिया को दिनाँक30/12/2022को अंतरंगकला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी (राजस्थान) के 16वे राष्ट्रीय कला पर्व में डॉ हनुमान सिंह खरेड़ा द्वारा राष्ट्रीय कला रत्न से सम्मानित किया इस सम्मान के लिए महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सम्मान के लिए चित्रकला विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर विनीता दहिया ने महाविद्यालय का गौरव और सम्मान बढ़ाया महाविद्यालय के प्राचार्य आर सी पालीवाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर का सम्मान हमारे महाविद्यालय के लिए गरिमा और प्रेरणा का द्योतक है ‌। इस उपलब्धि के लिए चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा अग्रवाल ने कहा कि हमारे चित्रकला विभाग चित्रकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। डॉ प्रीति गुप्ता डॉक्टर प्रिया प्रधान डॉ शिल्पी पाल, श्रीमती निधि गुप्ता श्री रंजीत ने दहिया मैडम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के डॉ अजीत राव डॉक्टर नीतू राम,डॉक्टर दीपिका भट्ट डॉक्टर सरला डॉक्टर मुरली सिंह डॉक्टर मीनू सैनी डॉ राहुल कौशिक डॉ प्रदीप कुमार डॉ रश्मि डोभाल, डॉ अतुल कुमार दुबे डॉक्टर विक्की तोमर डॉक्टर नरेंद्र कुमार डॉ वंदना डॉक्टर सुरजीत ने इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *