रायसी पीजी कॉलेज हरिद्वार की “क्रीडा समिति” द्वारा “राष्ट्रीय स्पोर्ट डे”के अवसर पर खेल मे अभिरुचि रखने वाले छात्र छात्राओं के लिया क्विज प्रतियोगिता”(ऑनलाइन)का आयोजन किया

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की – पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के “क्रीडा समिति” द्वारा “राष्ट्रीय स्पोर्ट डे”के अवसर पर खेल मे अभिरुचि रखने वाले छात्र छात्राओं के आदर्श नियम, अनुशासन एवं सकारात्मक कौशल के विकास


हेतु “क्विज प्रतियोगिता”(ऑनलाइन)का आयोजन ( राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर दिनांक 28-08-2021) किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं में ग्रामीण क्षेत्र से छात्र छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दूरगामी सोच एवं सकारात्मक कौशल का विकास होता है ।प्राचार्य डॉ.आर. सी. पालीवाल ने कहा कि- इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में स्पोर्ट के प्रति जागरूकता,खेल के नियमों एवं निर्देशों से संबंधित उपयुक्त जानकारियां प्राप्त होती हैं साथ ही साथ खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारिया उपलब्ध होने के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत कौशल का विकास कर सकते हैं उप प्राचार्य डॉ अजीत राव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन की पुनरावृति होते रहने से छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति अग्रिम तारतम्यता बनी रहेगी। क्रीडा समिति के प्राध्यापक डॉ अतुल कुमार दुबे डॉ विनीता दहिया डॉ प्रीति डॉअजय गौतम, डॉअनुज , डॉ देवेंद्र एवं श्री विश्वनाथ शर्मा ने छात्र-छात्राओं के बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर डॉ.सरला भारद्वाज डॉ. मुरली सिंह डॉ. दुर्गा रजक ने छात्र छात्राओं का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए प्रथम स्थान-शौर्य प्रताप द्वितीय-राहुल कुमार स्थान-एवं तृतीय स्थान-सोनू पवार प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *