रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन रुड़की में बीटेक (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल) इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 16 छात्रों का चयन गुड़गांव स्थित केपी रिलाएबल टेक्निक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है छात्रों हेतु पूल केंपस का आयोजन 21 तारीख को किया गया था जिसका परिणाम आज घोषित किया गया है कंपनी के एचआर पंकज दुबे द्वारा कंपनी की कार्यशैली
एवं कार्यवृत्त का परिचय दिया है इसके पश्चात दो चरणों में विभाजित चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में कंपनी द्वारा सर्वप्रथम एटीट्यूड परीक्षा आयोजित की जिसमें संस्था के 38 छात्र सम्मिलित हुए दूसरे चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन किया गया कंपनी द्वारा जारी की गई अंतिम सूची मे 16 छात्रों का चयन हुआ चयनित छात्र बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम से जतिन सूर्या मोहम्मद आमिर विशाल धीमान अभिषेक एवं अजयवीर तथा पॉलिटेक्निक मैकेनिकल पाठ्यक्रम से मयूर छाचर अजहर खान पंकज चंचल वसीम अहमद हिमांशु सैनी निखिल यादव विकास कुमार विकल निवेश सौरभ अजय सिंह चौहान एवं अनुज कुमार है कंपनी की ओर से इन छात्रों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है इन छात्रों का समायोजन वार्षिक 1.56 , 1.80 लाख पर किया गया है छात्रों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर चैरब जैन, निदेशक डॉ भुवनेद्र चौधरी कुलसचिव अमित गौतम ,डीन संग्राम बाना एवं परीक्षण नियुक्त अधिकारी रितेश ने चयनित छात्रों को बधाई दी और विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा