रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।महंगे पेट्रोल से मिलने वाला है छुटकारा क्योंकि अब रुड़की में खुल गया है जॉय ई -बाइक शोरूम जो एक बार चार्ज करने के बाद 65 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करता है इस मौके पर नगर विधायक
प्रदीप बत्रा भी मौजूद थे उन्होंने फीता काटकर जॉय ई बाइक के शोरूम का उद्घाटन किया और जॉय ई- बाइक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कहा कि जॉय यानी इंजॉय और सभी क्षेत्रवासियों को
पर्यावरण को बचाने के लिए यह बाइक लेने की सलाह भी दी जॉय ई बाइक में अनेकों फीचर्स मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह है कि जॉय ई बाइक पूरी तरह स्वदेशी है बात करें फ्यूचर्स की तो ऑटोमेटिक key के साथ-साथ आप उसमें अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इसके अलावा 3 साल की बैटरी की गारंटी भी जॉय ई- बाइक दे रहा है तो जल्दी कीजिए और ले जाइए अपने घर जॉय ई बाइक 2 साल के अंदर अपनी कीमत कर देगी अदा जॉय ई- बाइक