पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने उत्तराखंड सरकार से रुड़की में हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों के लिए ₹10 लाख रुपए एवं घायलों के लिए ₹7 लाख मुआवजे की मांग की गई। ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने प्रशासन की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा है कि राज्य सरकार मृतकों एवं घायलों के लिए तत्काल मुआवजा घोषित करें। इससे पूर्व की अनेक घटनाओं में प्रशासन द्वारा झूठी घोषणाओं से जनता का विश्वास सरकारी घोषणाओं से घटा है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी संवेदनशीलता से निभानी चाहिए।
ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि आबादी के क्षेत्रों में पटाखे, पेट्रोल पंप एवं फायर विभाग की एनओसी के बिना बड़े-बड़े भवन बनाए जा रहे हैं जो नगरवासियों की जान के लिए सदैव खतरा बने हुए हैं। वर्तमान आबादी के अनुसार पुनः समीक्षा की आवश्यकता है।प्रदेश कोऑर्डिनेटर रणबीर नागर ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती, यदि पीड़ितों को मुआवजा मिलने में देरी हुई तो क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद जी के नेतृत्व में किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। पीड़ितों को मुआवजा एवं जनता को न्याय देना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
उपरोक्त मांग के समर्थन में मौ मुब्बशीर, मनोज जैनिथ, सुशील कश्यप, सौरभ सैनी, पंकज सोनकर, गौरव ठाकुर, शकील अहमद, शैलेंद्र सिंह, दीपक वर्मा, अमित सोनकर, राहुल उपाध्याय, लवली सिंह, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे