सहारनपुर की घटना पर रुड़की के पत्रकारों ने जताया शोक,पीड़ित पत्रकार के परिजनों को 50 लाख व सरकारी नौकरी देने की मांग,योगी को भेजा ज्ञापन



रुड़की(संदीप तोमर)
।सहारनपुर में पत्रकार आशीष व उनके भाई आशुतोष की हत्या के मामले को लेकर रुड़की के पत्रकारों में भी गहरा आक्रोश है। स्थानीय पत्रकारों ने आज इस मसले को लेकर हुई बैठक में शोक व्यक्त करने के साथ ही एएसडीएम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीड़ित पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


उत्तरप्रदेश से लेकर अन्य प्रदेशो में पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की है। इसी कड़ी में रुड़की प्रशासनिक भवन में रुड़की के पत्रकारों ने संगठित रूप से घटना की निंदा करते हुए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम रुड़की एएसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा। साथ ही शोक प्रकट करते हुए मृतको की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए हत्यारो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की मांग भी की गयी।

सिंचाई विभाग के प्रशासनिक भवन में एकित्रत हुए रुड़की के पत्रकारों संदीप तोमर पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,तपन सुशील,राव शाहनवाज खा,एम हसीन,अनिल पुंडीर, अख्तर मलिक,डालचंद्रा,नसीम मलिक,प्रवेज आलम,इसरार अहमद, वीरेंद्र चौधरी,हरिओम गिरी,अनवर राणा,सचिन गोस्वामी,मौ.तहसीन,योगराज पाल,अली मेहंदी,सुनील पटेल,विकास,अहमद कादरी,तोषी,दीपक अरोड़ा,जुबैर काज़मी,अश्वनी कुमार,सूरज कुमार,बबलू सैनी,राज चन्द्र,रियाज अहमद,मुकेश रावत,मुकेश कुमार,प्रिंस शर्मा,सलमान मलिक,अरशद हुसैन,संदीप चौधरी,राव शहजाद,अक्षत गोयल आदि ने सहारनपुर के पत्रकार आशीष शर्मा व उनके भाई की हत्या पर शोक सभा करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही घटना की निंदा करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन रुड़की एएसडीएम के माध्यम से भेजा। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी व संदीप तोमर ने कहा कि सहारनपुर में हुई पत्रकार व उनके भाई की हत्या पर देशभर के पत्रकारों में रोष है।उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की। पत्रकार राव शाहनवाज खा,अख़्तर मलिक, तहसीन अहमद,जुबैर काज़मी, अनवर राणा आदि ने कहा कि जिस तरह से आज पत्रकारों पर हमले हो रहे है ये कलम की आवाज पर प्रहार है। जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, उन्होंने पत्रकारों पर बढ़ रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *