मानसी सैनी रिपोर्ट रुड़की हब
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के संबंध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा का कहना है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है तथा निर्वाचन आयोग की आचार संहिता 12 मार्च 2022 तक उत्तराखंड राज्य में लागू है चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकार ऐसे नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती है चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान ऐसा निर्णय सरकार एवं शासन की नैतिकता पर सवाल खड़े करता है उपयुक्त कारणों से हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया कराया जाना नियम के विरुद्ध एवं आचार संहिता का उल्लंघन है प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि आचार संहिता तक प्रक्रिया को निरस्त किया जाए .