देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल का अहम योगदान,गुर्जर मिलन समिति ने मनायी लौह पुरुष की जयंती


रुड़की(संदीप तोमर)। गुर्जर मिलन समिति द्वारा गुर्जर भवन,नहर किनारा,न्यू आसफनगर पर स्वतंत्र और अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी यशपाल सिंह एडवोकेट तथा संचालन महासचिव दिनेश सिंह बिजोपुरा ने किया। समस्त गुर्जर मिलन प्रबन्ध समिति द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माला व पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। विजय कुमार प्रधान ने कहा कि भारत को अखण्ड बनाने वाले गृहमंत्री सरदार पटेल के 144वे जन्मोत्सव पर उन्हें शत-शत नमन और हमे गर्व होना चाहिए कि उन्होंने देश को स्वतन्त्र कराने में अपना योगदान देकर समाज का नाम रोशन किया। दिनेश सिंह विजोपुरा ने कहा कि सरदार पटेल ने हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों से ही यह आग्रह किया था कि अपने-अपने प्रयासों से पहले स्वतंत्रता प्राप्त कर ली जाये इसके बाद हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का निर्णय किया जाये।पटेल की प्रमुख चिन्ता भारत की एकता को लेकर थी और वे हमेशा इसके लिए लड़ते रहे। मास्टर गौतम सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पारिवारिक जीवन व राजनैतिक जीवन
पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए समर्पित रहे। उप प्रधानमंत्री होते हुए भी ये सादगी से जीवन यापन करते थे और देश की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहते थे। अपने सम्बोधन में चौ० यशपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र को सर्वोपरि मानते थे और वे एकता मे विश्वास रखते थे। अनेकों स्थानों पर उन्होंने अपने विचारों को मजबूती से उठाया और देश की गरिमा को तनिक भी गिरने नहीं दिया।

हमें ऐसे आदर्श व्यक्तित्व को अपने जीवन में स्थापित कर देश व समाज की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर चौ० यशपाल सिंह एडवोकेट,दिनेश सिंह बिजोपुरा,मैनपाल सिंह, जगत सिंह आर्य, सोन विक्रम,प्रमोद कुमार,राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट,अनिल पंवार,सतीश चौधरी,वीर सिंह पवार,ठाठ सिंह,विजय कुमार प्रधान, शिवकुमार हामडा,ओंकार सिंह चौहान, सोपाल सिंह,सुक्रमपाल सिंह,आदित्य सिंह, दीपक कुमार,अंशल तोमर तेजवीर सिंह,श्रवण कुमार, राकेश कुमार,विजयपाल चौहान, मनोज कुमार प्रधान, महिपाल सिंह अंतरपाल सिंह,अमरीश कुमार, संजीव नागर,धर्मेन्द्र कुमार, संदीप कुमार,कटार सिंह पोसवाल, केपी सिंह,रोहताश आर्य, पंकज,सुभाष,प्रदीप सिंह परमार,कुलदीप सिंह आर्य, गौतम सिंह,अजय कमार, दीपक छाबड़ी,जयकुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *