उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला इकाई ऋषिकेश एवं रूड़की इकाई की महानगर महिला अध्यक्ष पूजा नंदा जी ने के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से मुलाकात


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
-आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला इकाई ऋषिकेश एवं रुड़की इकाई की महानगर महिला अध्यक्ष पूजा नंदा जी ने मुख्यमंत्री निवास देहरादून में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा
female infanticide के ऊपर एक पोस्टर कैंपेन लॉन्च किया। नीलम खुराना जी मैं ऋषिकेश इकाई द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन भी किया और इस अवसर पर उत्तरांचल

पंजाबी महासभा रूड़की इकाई की महिला अध्यक्ष पूजा नंदा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की सरकार की उपलब्धियां की तारीफ की तथा अपने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए रुड़की तथा अन्य इकाइयों में उपमा द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना और पंजाबी सभा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की इस अवसर पर रुड़की महानगर महामंत्री पंकज नंदा ने उपमा द्वारा किए गए कार्य चित्रौ सूची माननीय मुख्यमंत्री जी को दिखाई जिसकी माननीय मुख्यमंत्री जी ने सराहना की और इस अवसर पर उपमा के सरपरस्त विधायक श्री हरबंस कपूर जीने मुख्यमंत्री जी को समय देने के लिए धन्यवाद किया माननीय मुख्यमंत्री जी ने बताया कि श्री हरबंस कपूर जी ने बहुत समय पहले उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी उपमा के सरपरस्त श्री सतपाल कोचर जी माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजीव सच्चर जीने कहा कि पंजाबी सभा के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता हमेशा सरकार के साथ हैं इस अवसर पर प्रभारी श्री जी एस आनंद जीने कहा कि उपमा के सभी कार्यकर्ता समाज के उत्थान हेतु सरकार का हमेशा सहयोग करते रहे हैं और करते रहेंगे सर परस्त्री हरपाल सिटी जी ने कहा कि पंजाबी सभा समाज में उत्थान के कार्य करती रहेगी कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला इकाई ऋषिकेश की महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम खुराना रुड़की महिला अध्यक्ष पूजा नंदा सरपरस्त हरबंस कपूर जी सतपाल कोचर जी हरपाल सेठी जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरीश नारंग जी, जिला अध्यक्ष राजीव सच्चर जी ,प्रभारी जी एस आनंद जी, जिला सचिव सचिन आनंद जी, रुड़की महानगर महामंत्री पंकज नंदा, अरुण खरबंदा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री ऋषि नंदा जी, गीता ,नरेंद्र सिंह ,रिचा कुमार, रितु, भोला, किरण गुरेज ,संतोष अरोड़ा, चंद्रकांता, आशा शर्मा, कृष्णा खुराना ,जिला महामंत्री आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *