रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: मारुति सुजुकी नेक्सा 23 फरवरी को बलेनो प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने अब कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर को टीज किया है. यह नई बलेनो के 23 फरवरी को लॉन्च से पहले सामने आया है. टीज़र वीडियो सुजुकी कनेक्ट ऐप को दिखाता है, जिसे 2022 मारुति बलेनो के साथ जोड़ा जाएगा.
ऐप एडवांस टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन के साथ आएगा जो पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा स्मार्ट होने का वादा करता है और ग्राहकों के लिए ‘इंटेलिजेंट फीचर्स की मेजबानी’ प्रदान करता है. इसमें अमेजन एलेक्सा वॉयस कमांड के साथ 40 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर भी होंगे.