पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा पर्यावरण बचेगा तो पशु पक्षी वह मानव जीवन बचेगा


नितिन कुमार
रुड़की।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी पशु-पक्षी तथा मानव का जीवन बचेगा। उक्त् बातें भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गंगनहर किनारे स्थित आयोजित “पक्षी बचाओ,पर्यावरण बचाओ” कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यअतिथि के रूप में अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाना बहुत ही आवश्यक है। लगातार कटते जंगल और बढ़ती जनसंख्या के कारण जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, वहीं इससे पशु-पक्षियों का भी अस्तित्व संकट गहराता जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस ओर यदि सामाजिक संगठनों तथा सरकारों ने गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया तो आने वाला मानव जीवन बड़ा कष्टदायक होगा।उन्होंने कहा कि एबीवीपी की पक्षी बचाओ मुहिम के तहत किया गया यह प्रयास सराहनीय है और उनके इस प्रयास में प्रत्येक नागरिक को अपना भागीदार बनना चाहिए। तभी उनका यह प्रयास सफल हो पाएगा।एबीवीपी के जिला प्रमुख नितिन चौधरी ने कहा कि उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षी बचाओ अभियान के अंतर्गत पूरे नगर में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिट्टी के कटोरे बांटने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि आज जहां मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी बढ़ती गर्मी के कारण परेशान हैं।जिला संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश रहा है तथा यह देश पशु-पक्षी एवं पर्यावरण पर आधारित देश है। यहां के खेत-खलिहान और हरी-भरी फसलें इस देश की पहचान है,किंतु आज दुख का विषय है कि जंगलों में हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई तथा बढ़ती पापुलेशन के कारण देश का पर्यावरण संतुलन लगातार बिगड़ रहा है।कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य के परिणाम घातक होंगे। लोगों को अपना जीवन व्यतीत करना बड़ा कठिन हो जाएगा तथा पानी एवं शुद्ध वातावरण की कमी के कारण लोगों को गंभीर बीमारियों तथा परेशानियों से जूझना पड़ेगा इसके लिए अभी से जागरूक होकर समाज के हर वर्ग के लोगों को कार्य करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर यहां मौजूद सैकड़ों लोगों को मिट्टी के कटोरे भेंट किया गये।
कार्यक्रम में रवि सैनी,योगेश, सूर्यकान्त,आकाश,दीपक, शुभम,सचिन,राजेश,रश्मि,अजय, शालिनी,दीपिका,अंकित,सौरभ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *