घाड़ से लेकर बिंडू खरक के आसपास से होते हुए यूपी जाने वाली नहर से होगा क्षेत्र का बड़ा विकास-डा.नरेंद्र सिंह

संदीप तोमर


रुड़की। घाड़ क्षेत्र से लेकर भगवानपुर के आसपास के क्षेत्र और बिंडू खरक आदि क्षेत्रों से होते हुए उत्तर प्रदेश के नागल के आसपास के क्षेत्र से होते हुए जल्द ही एक नहर बनेगी। इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कर चुके हैं। इस नहर का क्षेत्र के विकास में विशेष रूप से घाड़ और इकबालपुर आदि गिरते वाटर लेवल वाले क्षेत्रों के विकास में मुख्य योगदान होगा। पिछले दो दशक से इस नहर को बनवाने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. नरेंद्र सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान आज यह जानकारी दी। वहीं लोकसभा चुनाव की दावेदारी से भी उन्होंने इनकार नही किया। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का हक प्रत्येक कार्यकर्ता को है।
रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य मंत्री के सलाहाकर डा.नरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित के लिए अनेक कार्य कर रही है और क्षेत्र के विकास और उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए नई योजनाओं और कार्यों का क्रियावनवन हो रहा है। उन्होंने बताया इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरिद्वार में गुरुवार को क्षेत्र के लिए एक कैनाल की भी घोषणा की है । करीब 560 करोड़ की राशि से बनने वाली यह कैनाल बहादराबाद से इकबालपुर तक करीब छह विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई आएगी। इस कैनाल से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तो लाभ मिलेगा ही इसके साथ ही क्षेत्र के वाटर लेवल में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि इस कैनाल के लिए उनके द्वारा स्वयं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर सचिव तक से वार्ता हुई थी और इसे किसानों के हित मे सही समझते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और अब इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है जल्द ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस कार्य के लिए वह तथा क्षेत्र की जनता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आभारी हैं क्योंकि इस बाबत मुख्यमंत्री ने भी विशेष भूमिका अदा की और यूपी के सीएम से सहमति बनाई। वहीं लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पर ठाकुर नरेंद्र सिंह ने कहा कि दावेदारी करने का हक प्रत्येक कार्यकर्ता को है। पार्टी जिसे भी मौका देगी उसके साथ भाजपा को जिताने का काम पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा।

वार्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सागर गोयल, मण्डल अध्यक्ष सुनील साहनी, जिला पंचायत सदस्य सुभाष वर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *