वाह👌पत्नियों को चुनाव लड़ाने वाले मांगेराम और संजय शर्मा ने पेश की प्रेरणात्मक मिसाल,जानिए कैसे…

रुड़की(संदीप तोमर)। कोई भी चुनाव हो लोग एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं और परिणाम आने के बाद एक दूसरे के प्रति तने फिरते हैं। खास तौर पर छोटे चुनाव में तो सिर्फ प्रत्याशी रहे लोगों में ही नही बल्कि प्रत्याशी आम मतदाताओं के प्रति वोट देने या न देने को लेकर उन्हें चिन्हित करते हुए उनके प्रति अपना गर्म या ठंडा मिजाज तय करते हैं। ऐसी स्थिति में हाल ही में सम्पन्न निगम चुनाव में अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ाने वाले चौ. मांगेराम व संजय शर्मा ने ऐसी बेहतरीन मिसाल कायम की है कि चुनाव लड़ने वाले अन्य लोगों को भी इसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

दरअसल संजय शर्मा की पत्नी श्रीमती सविता शर्मा और चौ.मांगेराम की पत्नी श्रीमती गीता देवी वार्ड 19 में आमने सामने प्रत्याशी थी। चुनाव परिणाम में श्रीमती गीता देवी को जीत मिली,जबकिं श्रीमती सविता शर्मा को हार। इसके बावजूद कल चौ.मांगेराम की और से आयोजित मेयर गौरव गोयल के स्वागत समारोह में दोनों के पतियों ने बड़ी मिसाल कायम की। असल में चौ.मांगेराम इस क्षेत्र में रहने वाले नामी समाजसेवी चौ.नेत्रपाल पनियाला के छोटे भाई है और उन्हीं की सलाह पर कल स्वागत समारोह से पूर्व चौ.मांगेराम ने संजय शर्मा को भी इस समारोह में आमंत्रित किया। संजय शर्मा ने भी चौ.मांगेराम की तरह बड़ा दिल दिखाया और वह पूरे जोश खरोश से आयोजन में शामिल हुए। चौ.नेत्रपाल ने बताया कि हमारा पूरा चुनाव फ्रैंडली तरीके से लड़ा गया। चुनाव था,जो हो गया। बाकि सब यहीं के निवासी हैं और मिलजुलकर ही क्षेत्र का विकास होगा। यह घटनाक्रम प्रेरणात्मक रूप से क्षेत्र में मिसाल कायम करते हुए चर्चा का विषय बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *