लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रुड़की पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च,होली को लेकर बैठकें
रुड़की(संदीप तोमर)। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह बिष्ट रुड़की के नेतृत्व में थाना गंगनहर और थाना रुड़की की पुलिस तथा चुनाव हेतु प्राप्त सीआईएसएफ की एक कंपनी के द्वारा रुड़की एवं गंगनहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करना तथा निष्पक्ष चुनाव संपादित करने का सन्देश देना था। इस अवसर पर गंगनहर प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रंजीत तोमर,सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा आदि मौजूद थे। इसी कड़ी में आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय प्रभाकर खंडूड़ी के आदेशानुसार आज थाना गंग नहर के विभिन्न गांवों और मोहल्लों में संबंधित हलका इंचार्ज द्वारा मीटिंग ली गई। इस दौरान सभी को बताया गया कि शांति पूर्वक होली का पर्व मनाए और किसी भी प्रकार का अप्रिय माहौल उत्पन्न ना होने दें। थाना क्षेत्र के लगभग सभी होलीकाओं को भी मौके पर जाकर देखा गया। उनकी सुरक्षा के संबंध में चीता पुलिस को निर्देशित किया गया।
