मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, भाजपा सरकार में चौतरफा हो रहा है विकास -सचिन गुर्जर


रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।
।आज भाजपा युवा मोर्चा जनपद हरिद्वार द्वारा “सेवा सुशासन गरीब कल्याण” मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर पुरे जनपद हरिद्वार में जिलाध्यक्ष हरिद्वार सचिन गुर्जर के नेतृत्व में “विकास तीर्थ यात्रा बाइक रेली” का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष हरिद्वार सचिन गुर्जर ने बताया की यह यात्रा हरिद्वार जिले के सभी मंडलों में निकाली गई हैं।
सचिन गुर्जर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर उनके द्वारा किये गये विकास कार्यो के निमित हम यह यात्रा निकाल रहे हैं।


भाजपा जिला महामंत्री हरिद्वार आदेश सैनी ने रूडकी मण्डल की “विकास तीर्थ यात्रा – बाइक रेली को भाजपा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर आदेश सैनी ने कहा कि युवा मोर्चा के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य आज रूडकी शहर में किया जा रहा हैं। मोदी सरकार में रिकार्ड तोड़ कार्य किये गये हैं जो अब तक की पिछले सरकारों को पीछे छोड़ते हैं।
मण्डल अध्यक्ष कुनाल सचदेवा ने कहा कि रूडकी में जिस प्रकार मोदी सरकार ने कार्य किये हैं। उनसे जनता बहुत खुश हैं, “विकास तीर्थ यात्रा (बाइक रेली ) प्रशासनिक भवन से शुरू होकर बोट क्लब,महाराणा प्रताप चोराहा से कोतवाली होते हुए पटियाला लस्सी, नया पुल होते हुए दुर्गा चोक पहुंची। जंहा पर स्थानीय लोगो ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा उसके बाद बी.एस.एम्. तिराहा से मालवीय चोक पर गयी जंहा पर रूडकी के मेयर गौरव गोयल द्वारा इस यात्रा का समापन किया गया। इस यात्रा में जिला उपाध्यक्ष शोभित गुप्ता,जिला सह सोशल मिडिया प्रभारी आकाश शर्मा,जिला मंत्री सुमित प्रधान,भाजपा मण्डल महामंत्री संजय त्यागी, ब्रज मोहन सैनी, प्रदेश सह-मिडिया प्रभारी गौरव कौशिक, मण्डल अध्यक्ष रूडकी पूर्वी गोतम खेत्रपाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष मंगलोर नगर एव ग्रामीण अनुज आमखेडी, अमित चौधरी,महामंत्री सुनील राना,विधानसभा सोशल मिडिया प्रभारी अन्ग्रेश चौधरी,मण्डल मंत्री अभिषेक चौधरी,मण्डल अध्यक्ष सुभाषनगर अंकित रोड,महामंत्री जोनी सैनी, उपाध्यक्ष अर्पित चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अंकित गोड, कुशार्ग गर्ग, दीपक प्रजापति, हर्ष पात्र,अमित चौधरी बुड्पुर,विशेष कपिल, सुरेश शिवा,सोनू संसिया,विनीत प्रजापति,अभिषेक शर्मा, राहुल चौधरी,शुभम गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *