रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र को मिला 28लाख का सर्वाधिक पैकेज चेयरमैन एसके गुप्ता ने 21 हजार का दिया कि ईनाम सभी चयनित छात्रों को दी बधाई
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।बाजूहेडी स्थित रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में विभिन्न संकाय के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ इस उपलक्ष में संस्था के अध्यक्ष एसके गुप्ता जी सचिव नमन बंसल महानिदेशक श्रीमती डॉ भार्गव उप निदेशक डॉ आदेश आर्य तथा सभी संख्याओं के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे समारोह में सभी चयनित छात्रों को बधाई तथा आशीर्वाद दिया इस वर्ष रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र भानु कुमार ने सर्वाधिक 28लाख का सालाना पैकेज प्राप्त किया इनका चयन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के लिए किया गया जो कि नाइजीरिया की कंपनी को रोल प्ले ने संपूर्ण भारत में से मात्र 3 मेधावी छात्रों का चयन किया जिसमें 1 छात्र सानू कुमार रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का चयन हुआ छात्र भानु कुमार ने ना केवल अपने माता-पिता का बल्कि कॉलेज का भी नाम रोशन किया अध्यक्ष एसके गुप्ता ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही ऐसा छात्र होते हैं जो करियर की शुरुआत में ही मैं ही इतनी अच्छी उपलब्धि प्राप्त करते हैं भानु कुमार एक सामान्य किसान परिवार से आते हुए कम आयु में कॉलेज का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है इस की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष एसके गुप्ता ने ₹21000 का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया और कॉलेज का वर्ष 2022 का ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया इसी के साथ-साथ अध्यक्ष महोदय ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी कॉलेज में इस वर्ष 96% प्लेसमेंट रहा जिसमें 303 बच्चों का चयन देश की मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ जिसमें सर्वाधिक पैकेज 28 लाख वर्ष का रहा एवं औसत पैकेज 4.7लाख वर्ष का रहा जिसमें प्रीति पैकेज 12लाख, जयवीर सिंह 10.5 , राजीव रंजन 10 लाख, विनीत कुमार 800000 रचित कौशिक 7.5 , हर्षित वर्मा 7.5 लाख के पैकेज का चयन हुआ सभी चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यक्ष महोदय प्रबंधन तथा अध्यापकों को दिया इस वर्ष 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट घराने तथा मल्टीनेशनल कंपनियों ने और सी कॉलेज में केंपस ड्राइव का आयोजन किया