रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: फोनिक्स ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की मे विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया वर्तमान वर्ष की थीम भू-जल अदृश्य को दृश्यमान बनाना इस आयोजन के जरिए लोगों को जल के महत्व और उसके
संरक्षण को समझने की कोशिश की जाती है इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जल संबंधी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया, उसके बाद छात्रों द्वारा भू-जल की उपयोगिता एवं संरक्षण हेतु विभिन्न उपायों को दर्शाते हुए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया संस्था के चेयरमैन चेरब जैन ने कहा कि जीवन का आधार जल है जल जल वहींन जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है हमें आगामी पीढ़ियों के लिए जल को धरोहर के रूप में संरक्षित करना है संस्था के निर्देशक भुवनेंद्र चौधरी ने कहा कि दुनिया के कई हिस्से जल संकट से जूझ रहे हैं रजिस्ट्रार अमित गौतम ने कहा कि पृथ्वी में 70% जल होने के बावजूद भी केवल 3 परसेंट जल पीने योग्य है जो इसके महत्व को साफ दर्शाता है इस अवसर पर डीन संग्राम बाना एवं विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे पोस्टर प्रतियोगिता में (बी०एस०सी) (आईटी) प्रथम वर्ष की छात्रा उन्नति ने प्रथम स्थान एवं बीबीए वित्तीय वर्ष के छात्र शुभम चौधरी ने द्वितीय स्थान एवं बीटेक सिविल तृतीय वर्ष के छात्र सिद्धांत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन कल्चर कमेटी हैंड आशीष जैन एवं छात्रों धीरज अपूर्व राज यादव प्रिंस अनिल सिद्धांत एवं मिथुन आदि के सहयोग से हुआ