रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर जां निशां करने वालो का यही बाकी निशां होगा।” इसे अपने मूल में लेकर समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा आज शहीदों को समर्पित 24वां
विशाल रक्तदान शिविर जैन धर्मशाला बी टी गंज, रुड़की में आयोजित किया गया। समर्पण जन कल्याण संगठन पिछले 23 वर्षों से शहीद
दिवस पर 23 मार्च को रुड़की में रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है। इस बार 24वें रक्तदान शिविर में अनेकों रक्त वीरों ने रक्तदान किया। सबसे पहले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी। रक्तदान शिविर में अल्ट्राटेक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फोनिक्स कॉलेज ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। संजय अरोड़ा ने कहा कि समर्पण संस्था पिछले 25 वर्षों से रक्तदान शिविर, पौधारोपण आदि अनेक समाज सेवा के कार्य में निरंतर लगी रहती है। आशा हैं आगे भी वह इसी प्रकार समाज हित मे जुटी रहेगी। महापौर गौरव गोयल ने रक्तवीरों का मनोबल बढ़ाया। आज के कार्यक्रम मे रक्तवीरों ने बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में 111 से अधिक रक्तवीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक की ओर से सोहन सिंह, रविंद्र सिंह रावत एवं विपिन पांडे ने अपना सहयोग किया। फोनिक्स कॉलेज की ओर से चेयरमैन चेरब जैन एवं डायरेक्टर भुवन चंद्र चौधरी ने सहयोग किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष डॉक्टर रामसुभग सैनी, महामंत्री डॉक्टर अजय पंवार एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजय गर्ग ने अपना सहयोग किया। रुड़की रक्त कोष से डॉक्टर यज्ञ सकलानी, रक्तकोष प्रभारी डॉ रजत सैनी, परमिंदर कुमार, पवन, अंजुम रानी, बिट्टू सैनी, दीपशिखा, सलोनी, अंकित सैनी, पराग एवं साक्षी ने सहयोग किया। इस शिविर की अध्यक्षता पार्षद एवं कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन संदीप गोयल ने किया। इस कार्यक्रम में राजीव गुप्ता सबके लिए प्रेरणा का स्रोत रहे जो अब तक कुल 141 बार रक्तदान कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में महापौर रुड़की गौरव गोयल, डॉक्टर संजय गर्ग, संजय अरोड़ा, नरेश यादव, प्रदीप गोयल, अमित महादेव, मुकेश धीमान, नरेश धीमान, राज कुमार सोनकर, राजेश सोनकर, अरुण कोहली, मोहम्मद असद, हरीश जाटव, श्रवण सैनी, संजीव सैनी, अश्वनी अग्रवाल, संदीप यादव, रोहित पुरी, बंटी जैन, गजेंद्र शर्मा, अनूप बंसल, अनस गाज़ी, मनोज मेहरा, इंद्रजीत सिंह टिंकू, सचिन पंडित, संजय गोयल, देवेंद्र शर्मा, रामदेव शर्मा, अशोक एवं सुमित भारद्वाज आदि ने अपना सहयोग दिया।