भाजपा नेता व समाज सेवी गौरव गोयल ने कृष्णा नगर शिवपुरम व न्यू सुभाष नगर में लिया जलभराव की समस्या का जायजा


नितिन कुमार
रुड़की।शहर के विभिन्न मोहल्लों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तथा पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने नालियों के अटे होने तथा नालों की सफाई व्यवस्था ज्यों की त्यों बने रहने पर निगम के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में बरसात के कारण जलभराव की स्तिथि भयावाह हो जाती है तथा नगर निगम द्वारा नालों की सफाई के लिए बड़ा बजट स्वीकृत होने के बाद भी अधिकारियों का रवैया उदासीन नजर आ रहा है।उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकताऐं पूरी की जा रही है।नगर की शिवपुरम् कालोनी,कृष्णा नगर 14,15 व 22 नंबर गली,गंगोत्री कुंज तथा पनियाला रोड आदि पर क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा नेताओं ने नालों का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना वह उनके निराकरण का आश्वासन दिया।नालों में भारी गंदगी के अटे होने एवं गंदा पानी सड़क पर पडा होने पर उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के लोगों को जहां आने-जाने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,वहीं क्षेत्र में जहरीले मच्छरों के प्रकोप होने से संक्रामक बीमारी के फैलने की भी आशंका बनी हुई है।क्षेत्रवासियों द्वारा नालियों के आटे होने पर यहां जहरीले मच्छरों के साथ ही जहरीले जानवरों के उनके घरों में होने की शिकायत भी मिली। उन्होंने कहा कि यहां के क्षेत्रवासियों में इन समस्याओं को लेकर भारी रोष व्याप्त है तथा निगम इस ओर से अपनी आंखें मूंदे बैठा है।भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अशोक आर्य,नीरज अग्रवाल,अध्यक्ष स्पर्श गंगा अमित अग्रवाल,आदित्य शर्मा नगर महामंत्री,नीरज शिवा, कार्यालय प्रभारी अमित प्रजापति,देशबंधु गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्षविहिप,युवा भाजपा नेता तनुज राठी,नगर सदस्यता प्रमुख बीएल अग्रवाल,पूर्व जिला मंत्री अनूप शर्मा,चेतन वर्मा,विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा,मनोज जैन,अभिमन्यु,यश मेंदीरत्ता, सुशील कुमार कश्यप,नगर महामंत्री युवा मोर्चा गौरव मेंदीरत्ता,रजनीश गुप्ता,गौरव वत्स,सचिन वर्मा,शुभम शर्मा, अनुराग कौशिक,योगेश त्यागी, एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडे,नमामि गंगे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज तोमर,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप त्यागी,राकेश उपाध्याय,मोहम्मद आबिद,नितिन कुमार,शहाबुद्दीन आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नालों की समय पर सफाई नहीं किए जाने पर नगर निगम के प्रति अपना रोष प्रकट किया गया।इस अवसर पर मेनपाल सिंह,करण सिंह,मनीष फौजी,चौधरी ओंकार, चौधरी बादल,चौधरी प्रदीप, नितिन चौधरी,मयंक चौधरी, दीपक शर्मा,नितिन शर्मा,मास्टर अमरनाथ,चौधरी अरविंद पंवार, अभिषेक पंवार,वीर सिंह,सुनीता, पूनम,कुशल पाल सिंह,सोमपाल सिंह,रामकृष्ण,शिव कुमार,मनोज गिरी,शिशुपाल सिंह यादव,चौधरी सुरेश चंद,चौधरी पदम सिंह, कुशल पाल सिंह,नरेश चंद्र चमोली,राजेंद्र सिंह कोहली, आदित्य चौधरी,ममता जोशी, डीके चौधरी,डीएस रावत,ईसम सिंह,हंसराज वशिष्ठ तथा सुखपाल सिंह आदि क्षेत्रवासियों द्वारा भी नगर निगम के उदासीन रवैया को लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *