अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आशीष सैनी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बिना पीपीई किट एवं सैनिटाइजर का प्रयोग किए बिना दवाई वितरित करने पर उठाए सवाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आशीष सैनी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहां है कि उत्तराखंड राज्य एवं जनपद हरिद्वार में कोरोना महामारी के बचाव एवं उपचार के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एक दवाई आईवरमेटिन (IVRMATIN) प्रत्येक परिवार के घर घर जाकर वितरित करना निर्धारित किया गया है, जिसमें एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बिना पीपीई किट एवं सैनिटाइजर का प्रयोग किए रजिस्टर पर साइन कराए जा रहे हैं और दवाई सीधे लाभार्थी के हाथों में दी जा रही है।

सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजर द्वारा स्वच्छता का पालन करते हुए ही दवाइयों का वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर घर जाकर वितरण करने में यदि सावधानी न बरती गई, तो वह खतरनाक साबित हो सकता है।

आशीष सैनी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखने के साथ-साथ जिलाधिकारी हरिद्वार उप जिलाधिकारी रुड़की, अपर उपजिलाधिकारी को भी मामले का संज्ञान लेने का निवेदन किया है

कांग्रेसी नेता आशीष सैनी ने कहा कि सरकार छोटे-छोटे मुद्दों पर लापरवाही बरत रही है जिससे प्रदेशवासियों की जान को खतरा हो रहा है। अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैया के कारण कोरोना महामारी में भी आवश्यक सावधानियों को दृष्टिगत नहीं किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराए गए ऑक्सीमीटर घटिया क्वालिटी के हैं जिनका पुन: निरीक्षण करना आवश्यक है।

कांग्रेसी नेता आशीष सैनी ने कहा कि जब तक शासन द्वारा पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क और गलव्ज आदि का प्रयोग करते हुए वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित ना हो तब तक उक्त दवाई का वितरण रोक देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *