रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।गणेशपुर स्थित मंदिर में पंचम गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से दुर्गा पंडाल गूंज उठा।कोरोना काल के दो वर्ष बाद आयोजित इस गणेश महोत्सव को लेकर भक्तजनों में भारी उत्साह है।गणेशपुर स्थित मंदिर में कुलदीप तोमर एवं पुनीत तोमर ने पूजा-अर्चना की तथा गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें पटका आदि भेंट कर
सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रदुमन पोसवाल व गुड्डू पार्षद,अजीत सिंह उर्फ भोलू,देवराज तोमर, रवि तोमर,बिजेंदर तोमर, जितेंद्र तोमर,आशु पोसवाल,दुर्गेश कुमार आदि बड़ी संख्या में भक्तजनों ने पूजा अर्चना की, और सभी ने मानव जाति के उद्धार की कामना की