सर्व समाज सेवा संगठन की एक बैठक का हुआ आयोजन, विनय त्यागी को बनाया गया मीडिया प्रभारी
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।सर्व समाज सेवा संगठन की एक बैठक का आयोजन महावीर इंक्लेव में महामन्त्री रविंद्र बंसल के आवास पर उनके संचालन में संगठन अध्यक्ष नीलम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की गई। उपाध्यक्ष पद पर भुरू सिंह,सचिव पद पर तृप्ति कंसल, सह कोषाध्यक्ष पद पर रचना वर्मा,मीडिया प्रभारी पद पर विनीत त्यागी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 3 जून को भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में निर्धन परिवार की कन्या की शादी में सर्व सेवा समाज संगठन द्वारा सहयोग किया जाएगा साथ ही रूड़की में सत्यनारायण मंदिर के पास 7 जून को संगठन द्वारा एक छबील कार्यक्रम में राहगीरों को शरबत वितरण किया जाएगा। वहीं सर्व सेवा समाज संगठन द्वारा लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहा हैं और आगे भी इसी तरह की सर्व समाज सेवा को लेकर संगठन लगातार प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर सर्व समाज संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी, महासचिव रविन्द्र कंसल, उपाध्यक्ष भुरू सिंह, सचिव तृप्ति कंसल, कोषाध्यक्ष किरण पटेल , सह कोषाध्यक्ष रचना वर्मा, मीडिया प्रभारी विनीत त्यागी, सदस्य संदीप तोमर, मीतूशी,सुषमा बंसल, सुरभि वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।