फॉनिक्स में फ्रेशर पार्टी “आरम्भ-2024” का आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन, रूड़की के विशाल प्रांगण में सत्र 2023-24 के नवांगतुक छात्रों के लिये एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने हर्षोउल्लास के साथ अपनी भागेदारी दी। संस्थान के मुख्य सलाहकार द्वारा संस्था के संस्थापक ट्रस्टी श्री साधुराम जैन, निदेशक द्वारा संस्थान के

प्रबन्ध निदेशक चैरब जैन, रजिस्ट्रार द्वारा संस्थान की महासचिव मेद्या जैन एवं डीन व डिप्टी रजिस्ट्रार ने संस्थान के डायरेक्ट्रर जनरल संजय जैन को पौधे भेट कर स्वागत किया गया। प्रोगाम का शुभारम्भ श्री साधुराम जैन, चैरब जैन, मेघा जैन, संजय

जैन, डा० भुवनेन्द चौधरी,, के०के० गौतम, अमित गौतम, डा० संग्राम राणा एवं चिराग शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। रही। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए छात्रों को जीवन शैली का मंत्र दिया कि छात्र जीवन में पढाई के साथ ही खेल-कुद एवं


सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेना चाहिए केवल पढाई अथवा केवल मौज-मस्ती से जीवन का संतुलन बिगडता है। संस्थान के निदेशक ने कहा कि मेहनत के द्वारा ही लक्ष्यप्राप्ति की जा सकती है, छात्रों को संबोधित करते हुये, कहा कि जिस तरह से छात्रों ने बढचढ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया है उतनी ही जोरशोर से आगामी परीक्षाओं की तैयारी में लग जाना चाहिए। तत्पश्चात

छात्राओं द्वारा विघ्नहर्ता गणेश जी की स्तुति की गई। संस्थान के कार्तिक एवं आस्था द्वारा समुह नृत्य, ऋषि एवं अवनि द्वारा भांगरा नृत्य, सिद्ध एवं मानस द्वारा गाायन, शीतल एवं सुभागी द्वारा युगल नृत्य, खुशनवाज एवं मानस द्वारा एकल गायन एवं मानवी द्वारा एकल नृत्य, खुशी द्वारा एकल गायन का आयोजन किया गया। छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन देखकर सभी दर्शक झूम उठे।

छात्र-छात्राओं द्वारा मोडलिंग रैम्प वॉक का आयोजन किया गया।, इस कार्यक्रम के अन्त में निर्वाचक डॉ० प्रगति शर्मा, निलिमा पटेल एंव जगदीश पाण्डे द्वारा मानस को मिस्टर फ्रेशर फॉनिक्स एवं रिया को मिस फ्रेशर फॉनिक्स एवं मिस्टर आकर्षक सौरव एवं मिस आकर्षक नैना को चयनित किया गया। कार्यक्रम के समापन में डायरेक्ट्रर जनरल ने सभी उपस्थित अतिथियों, अध्यापकों,

कर्मचारियों, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं सभी उपस्थितजनो को धन्यवाद दिया। मंच का संचालक गौरव और मानसी द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *