एल0 एंड0 टी0 एडयूटेक ने हरिद्वार विश्वविद्यालय के साथ किया अनुबंध, चांसलर सत्येंद्र गुप्ता ने कहा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए करते रहेंगे प्रयास


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।बुधवार को हरिद्वार विश्वविद्यालय एवं एल0 एंड0 टी0 एडयूटेक काॅलेज कनेक्ट के साथ अनुबन्ध पर अशोक साहू, चिन्नई व आशीष मिश्रा, चिन्नई एवं हरिद्वार विश्वविद्यालय की ओर से

कुलसचिव लेफ्टि0 सुमित चैहान ने हस्ताक्षर किए एल0 एंड0 टी0 एडयूटेक ने हरिद्वार विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रथम सेमेस्टर से अन्तिम सेमेस्टर तक (आठो सेमेस्टर में) तकनीकी प्रशिक्षण विशेषज्ञयों के द्वारा किया जायेगा जिसमे छात्रों को रोजगार की भी गारन्टी होगी।

हरिद्वार विश्वविद्यालय के लिये आज स्वर्णीम दिन है क्योकि एलएंडटी ने केवल 50 कॉलेज/विश्वविद्यालय के साथ अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये है। हरिद्वार विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के स्तर पर नई ऊँचाईयों पर पहुँच कर उत्तराखण्ड का अग्रणी संस्थान बन रहा है।

इस अवसर पर संस्था के चांसलर सत्येन्द्र गुप्ता, प्रो0 चांसलर श्री नमन बंसल, उप-कुलपति प्रो0 डा0 श्रीमति रमा भार्गव तथा निदेशक डा0 वी0के0 सैनी, रजिस्ट्रार ले0 सुमित चैहान ने कहा विश्वविद्यालय हमेशा सभी विद्यार्थियो के लिए समय-समय पर ऐसे अनुबन्ध, तकनीकी प्रशिक्षण, विशेषज्ञ व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित करता रहेगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *