देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव मे डॉ राजेश पालीवाल को एक्सीलेंस इन एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन 2023 पुरस्कार से नवाजे गया



रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।
हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पालीवाल को एक्सीलेंस इन एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन 2023 पुरस्कार से नवाजे गए हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपना योगदान देने पर हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज के प्रो. राजेश चंद्र पालीवाल को देहरादून में आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं पूर्व मुख्य सचिव आर. रवि शंकर वर्तमान प्रो. वाईस चांसलर, डीईटी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया गया2023 चयन प्रक्रिया के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया गया था। प्रोफेसर राजेश पालीवाल वर्तमान समय में उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य भी हैं और उनके लगभग 32 शोध पत्र प्रकाशित होने के साथ लोग


पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है अभी तक वह 90 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत कर चुके हैं कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन भी कर चुके हैं लगातार उच्च शिक्षा की दशा में वह महाविद्यालय में विदित नए प्रयोग कर रहे हैं डॉक्टर पालीवाल ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए अमूल्य है और वह लगातार उच्च शिक्षा की दशा में काम कर रहे हैं इससे पूर्व वह चार यूजीसी और भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से अनुदानित परियोजनाओं को पूर्ण कर चुके हैं कार्यक्रम में यू कास्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन. के जोशी, के अलावा प्रदेश से आए विभिन्न शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र के अध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह और सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने बधाई दी डॉ राजेश पालीवाल का कहना है की जल्दी ही वह उत्तराखंड के डिजास्टर और पर्यावरण पर कार्य करेंगे

Adobe Zii एक पैचर है जिसका उपयोग macOS पर विभिन्न प्रकार के Adobe क्रिएटिव क्लाउड एप्लिकेशन को सक्रिय करने के लिए किया जा सकता है। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है जो Adobe की सदस्यता सेवा के लिए भुगतान नहीं करना चाहते हैं।

adobe zii mac download लाइसेंसिंग प्रतिबंधों को बायपास करने के लिए Adobe के एप्लिकेशन में कोड इंजेक्ट करके काम करता है। यह उपयोगकर्ताओं को सक्रियण नोटिस या वॉटरमार्क के बारे में चिंता किए बिना, मुफ्त में एप्लिकेशन का उपयोग करने की अनुमति देता है

adobe zii windows उपयोग करने के लिए एक अपेक्षाकृत सुरक्षित उपकरण है, लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह एक तृतीय-पक्ष उपकरण है और Adobe द्वारा आधिकारिक तौर पर समर्थित नहीं है। हमेशा यह जोखिम रहता है कि Adobe एक ऐसा अपडेट जारी कर सकता है जो Adobe Zii Pro को तोड़ देगा, जिससे एक नया पैचर ढूंढना आवश्यक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *