रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।खानपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव दिलचस्प हो चुका है क्योंकि पत्रकार उमेश शर्मा लगातार धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और कहीं ना कहीं जनता का समर्थन भी उन्हें प्राप्त हो रहा है पत्रकार उमेश शर्मा का कहना है कि मैं यहां क्षेत्रवासियों के सम्मान एवं राजशाही का
खात्मा करने के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे पूरा भरोसा है की खानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता राजशाही का खात्मा करने के लिए मेरा सहयोग करेगी, और मेरा वादा है जनता से कि मैं उनके बीच ही रहूंगा और खानपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास करूंगा दूसरी ओर रविंद्र पनियाला भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जनता से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं वही 20 साल से काबिज अपने आप को विकास पुरुष बताने वाले प्रणव सिंह की धर्मपत्नी रानी दिव्यानी भी चुनाव मैदान में है और धुआंधार प्रचार कर रही हैं लेकिन इस बार रहा आसान नहीं है क्योंकि प्रणव सिंह के विवादित बयानों एवं कारनामों से जनता परेशान हैं। पत्रकार उमेश शर्मा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब नजर आ रहे हैं अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।