रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र मे सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। बात करें विधायक ममता राकेश की तो वह भी धुआंधार प्रचार कर रही हैं। साथ ही युवा कांग्रेसी नेता अभिषेक राकेश भी गांव गांव जाकर क्षेत्र वासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की
अपील कर रहे हैं। और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभिषेक राकेश का कहना है कि अपना पिता स्वर्गीय श्री सुरेंद्र राकेश जी के सपनों को पूरा करने है। और भगवानपुर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना है। अभिषेक राकेश ने आरोप लगाते हुए कहा की कुछ नेता कपड़ों की तरह पार्टी बदल रहे हैं भगवानपुर क्षेत्र की जनता को ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। अभिषेक राकेश ने 2 अप्रैल के मुद्दे को भी उठाया जब ढूंढने से भी कुछ नेता समाज के
लिए खड़े नजर नहीं आए है। और आज उन्हें अपना समाज याद आ रहा है। और कहते हैं कार्यकर्ताओं को शराब पिलाना उनका सम्मान करने के बराबर है। क्षेत्र के बड़े छोटे मुद्दे पर कुछ नेता सियासी रोटियां सेकते हैं। लेकिन भगवानपुर की जनता ऐसे नेताओं को पहचान चुकी है। और आगामी चुनाव में भगवानपुर क्षेत्र की जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी अभिषेक राकेश ने आगे कहा कि आने वाली 14 तारीख को भगवानपुर क्षेत्र के सभी लोग बढ़-चढ़कर वोट करें, और अपना जनप्रतिनिधि चुने, विधायक ममता राकेश भी लगातार गांव का दौरा कर रही है। मक्खनपुर , मानकपुर आदमपुर छंगमाजरी और ग्राम खेलपुर में विधायक ममता राकेश जी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ है। और सभी ग्राम वासियों ने अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।