रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।झबरेड़ा विधानसभा सीट हरिद्वार जिले में पड़ती है. यह रुड़की से 17 किलोमीटर दूर है. 2008 में परिसीमन के बाद झबरेड़ा को विधानसभा सीट के रूप में घोषित किया गया था. 2017 के
विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देशराज कर्णवाल विधायक चुने गए थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरीदास विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजपाल को हराया था. इस चुनाव में बसपा उम्मीदवार हरीदास को 22,731 वोट मिला था,
जबकि कांग्रेस पार्टी के राजपाल को 18,972 वोट मिला था. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देशराज कर्णवाल विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजपाल सिंह को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के देशराज कर्णवाल को 32,146 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के राजपाल सिंह को 29,893 वोट मिला था. लेकिन इस बार भाजपाने सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट काटकर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में आए राजपाल को टिकट दिया गया है। क्योंकि क्षेत्र में सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल का उनके विवादित बयानों से काफी विरोध हो रहा था इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने अब की बार राज्यपाल पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र जाती जो लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे हालांकि वीरेंद्र जाती भी मजबूत कैंडिडेट माने जा रहे हैं बात करें आदित्य ब्रिजवाल की तो बसपा ने झबरेड़ा विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी बनाया है और उनके पिता हरिदास भी झबरेड़ा के विधायक रह चुके हो, वह भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं अभी तक झबरेड़ा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था लेकिन कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस में टक्कर दिखाई दे रही है। रुड़की नगर निगम अंतर्गत के झबरेड़ा विधानसभा का क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है। और यहां की जनता विधायक देशराज कर्णवाल से नाराज थी इसीलिए भाजपा ने टिकट में परिवर्तन किया है अब देखने वाली बात होगी झबरेड़ा विधानसभा रण कौन जीता है। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तांशीपुर में हुए एक कार्यक्रम में भावुक होकर बीजेपी प्रत्याशी राजपाल ने कहा कि मैंने 12 साल झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र वासियों की सेवा की है उनके बीच रहा हूं और कांग्रेस ने मुझे मक्खी की तरह बाहर निकाल कर फेंक दिया लेकिन अब मैं जनता से चाहता हूं कि मैं जनता का सम्मान करते हुए इस बार झबरेड़ा चुनकर विधानसभा पहुंचे और आपके सम्मान के लिए छबड़ा विधानसभा का चहुंमुखी विकास करु इस बार मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए