रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तभी से कश्यप समाज को दरकिनार किया जा रहा है और उनके अधिकार भी उनसे छीने जा रहे है। जबकि कश्यप समाज भाजपा का कट्टर वोटर माना जाता है। लेकिन फिर भी कश्यप समाज की अनदेखी हो रही है जिसके कारण अब
कश्यप समाज कांग्रेस की तरफ रुख कर रहा है। इन सभी बातों को लेकर हमने कश्यप एकता क्रांति मिशन के महामंत्री पुनीत कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार कश्यप समाज के
अधिकारों का हनन कर रही है और हम अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं हाल ही में भगवान मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कश्यप समाज की बड़ी रैली को संबोधित किया था जिसका आयोजन कश्यप एकता क्रांति मिशन के महामंत्री पुनीत कश्यप ने किया था अपने वक्तव्य में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग की अनदेखी कर रही है। जिसमें कश्यप समाज भी है सरकार आई तो हम सभी अधिकार कश्यप समाज को वापस दिलाने का काम करेंगे और मछुआ जो पहले से ही कश्यप समाज का रहा है उसे भी भाजपा सरकार ने पूंजी पतियों को दे दिया है जिसके कारण कश्यप समाज अब भारतीय जनता पार्टी से नाराज है इसीलिए इस बार कांग्रेस के पक्ष में कश्यप समाज वोट करेगा हरीश रावत ने वादा किया कि अगर सरकार बनी तो कश्यप समाज के दो राज्य मंत्री बनेंगे और सरकार में हिस्सेदारी कश्यप समाज की रहेगी। पुनीत कश्यप ने अपनी पूरी टीम एवं समाज का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दे दिया है अब आगामी चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह देखने वाली बात होगी।