हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी मे चित्रकला विभाग द्वारा विभागीय संगोष्ठी किया गया आयोजित

रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर
।।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार उत्तराखंड में दिनांक 4- 8- 2022 को चित्रकला विभाग द्वारा एक विभागीय संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसका विषय” शोध के विविध आयाम” रहा। इस विषय पर एम ए चतुर्थ के समस्त छात्र-छात्राओं में


अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किये। इस सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ के पी सिंह जी ने किया। सचिव डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में मंच पर अपनी प्रस्तुति देने की क्षमता का विकास होता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेश चंद्र पालीवाल ने विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना की एवं

छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं शोध के महत्व पर प्रकाश डाला। चित्रकला विभाग की प्रभारी डॉ वर्षा अग्रवाल एवं सह प्रभारी डॉ प्रीति गुप्ता ने कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। जिसमें डॉ विनीता दहिया, श्रीमती प्रिया प्रधान, डॉ शिल्पी पाल, डॉ निधि गुप्ता, रणजीत सिंह आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। डॉ प्रीति गुप्ता ने शोध की विधियों एवं शोध के विविध आयाम पर प्रकाश डाला। प्रस्तुतीकरण के आधार पर डॉ अजीत राव एवं डॉ दुर्गा रजक ने उत्तम शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले छात्रों को चयनित किया। प्रथम स्थान पर मंजू, द्वितीय स्थान पर नंदिनी एवं तृतीय स्थान पर निर्मल रही। शोध पत्र वाचन में शालू, पूनम, मेनका, सीमा खातून, महिमा रानी, कविराज, महिमा चौधरी, रचना, अंजलि दिव्या, फोजिया अंजुम, गजाला मलिक, रितु की प्रस्तुति सराहनीय रही। संगोष्ठी में ख्याति, अमजद, अंशुल, सौरभ, शिवानी आदि छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *