गौशाला परिसर स्थित श्री गोपाल मंदिर का लोकार्पण,प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित हुआ,
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।गौशाला परिसर स्थित श्री गोपाल मंदिर का लोकार्पण,प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें भगवान कृष्ण व गौ माता मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद जनता दर्शन के लिए खोल दिया गया।मंदिर में भक्तजनों द्वारा गणमान्य लोगों ने भी पूजा अर्चना कर दर्शन किए तथा भगवान श्री कृष्ण व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी,मेयर गौरव गोयल,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू एवं अभिषेक चंद्रा,गौशाला सभा के अध्यक्ष प्रमोद गोयल आदि ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है और यहां गाय को माता के रूप में पूजा जाता है।भगवान कृष्ण ने अपने बाल्यकाल में गो पालन कर संपूर्ण समाज को गोपालन के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को आगे आकर गौशाला में सहयोग करना चाहिए तथा हर घर में गाय का पालन करना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति,पार्षद राकेश गर्ग वह विवेक चौधरी,जेपी शर्मा,चौधरी धीर सिंह,मनोज तोमर,पंकज, राजेश जिंदल,राजीव जिंदल,रेनू जिंदल,अमित गोयल कोषाध्यक्ष,वीरेंद्र गर्ग,महामंत्री मनोज गोयल,राजकुमार उपाध्याय गौशाला मंत्री,बेबी गुप्ता, प्रवीण सभरवाल,अनिल गोयल,इंद्र प्रकाश,रामेश्वर जी कुलश्रेष्ठ,एचएम कपूर, इंद्र बधान,मंजू रावत,दमयंती नेगी, दिलीप मेहंदीरत्ता आदि ने पूजा-अर्चना में भाग लिया।