रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। कल शाम के समय जीआईसी स्कूल के निकट युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी, देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवकों के एक गुट ने दूसरे युवकों पर करीब तीन राउंड फायर किए, जिसमें वह बाल-बाल बच गये, साथ ही बुलेट बाइक से पटाखे भी छोड़े, ताकि गोली चलने की आवाज सुनाई न दे सके ओर मौका पाकर फरार हो गये।
बताया गया है कि आज शाम 6 बजे के करीब यवको के दो गुटों में किसी बात को लेकर जीआइसी स्कूल के निकट विवाद हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार देखते ही देखते युवकों के एक गुट ने दूसरे युवकों पर देशी कट्टे से फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनाई न दें, इसे देखते हुए बुलेट बाइक के पटाखे तक छोड़े गए। घटना की सूचना
मिलने पर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से मामले की जानकारी जुटाई। वहीं सरेआम हुई फायरिंग की घटना से दुकानदारों व आसपास कर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की बाबत जानकारी लेने पर एसएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि वह अभी मीटिंग में है। लेकिन गोली चलने की पुष्टि अभी पुलिस की ओर से नही की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि युवक कृष्णानगर व लाठरदेवा क्षेत्र के रहने वाले है।