रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विभोर सेठी ने श्री शनिदेव जी की जयंती के अवसर पर सभी भक्तजनों को छबील वितरित कर दी
शुभकामनाएं आपको बता दें विभोर सेठी लगातार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जिसके तहत आज श्री शनिदेव जयंती के अवसर पर उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ सभी श्रद्धालुओं को छबील वितरित किया और श्री शनिदेव जी के चरणों में शीश झुका कर विश्व शांति की दुआएं मांगी आगे उन्होंने कहा की सभी को धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए ताकि सनातन धर्म को आने
वाली पीढ़ी आगे बढ़ा सके और युवाओं को एक अच्छी प्रेरणा मिल सके आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में सभी माता-पिता अपने बच्चों को धर्म-कर्म के कार्यों में आगे बढ़ाएंगे तो वह नशे की ओर नहीं चलेंगे, श्री शनिदेव महाराज कमेटी रामनगर रुड़की द्वारा विभोर सेठी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा को सम्मानित किया गया, सम्मानित करने पर उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया अंत में उन्होंने कहा कि भगवान श्री शनिदेव जी सबकी कष्टों का अंत करें और सभी पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखें इस कार्यक्रम मे पंडित श्री जयप्रकाश एवं कार्यकर्ता डॉक्टर राज भाटिया, देशराज अरोड़ा, कृष्ण गोपाल आहूजा, मनीष आहूजा, प्रेम अरोड़ा, विक्रम यादव, हरेंद्र बिष्ट, बृजेश कुमार, निखिल गुलाटी, अमन, दीपक, राजकुमार आहुजा, लकी अरोड़ा, सोनू ,अभी ,सौरव यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे