रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।किसी देश के संवैधानिक आधारभूत ढांचे की शक्ति उस देश के जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक होते हैं। इन्हीं नागरिकों के मत के
अधिकार स्वरूप लोकतांत्रिक रूप से राजसत्ता का हस्तानांतरण होता है
उक्त विचार चमन लाल महाविद्यालय लंढोरा में महा संपर्क अभियान के अंतर्गत जिला भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित “नव मतदाता सम्मेलन” में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने कहा की नव मतदाता ही राष्ट्र की शक्ति होते हैं , वही देश का भविष्य होते हैं। और सभी युवाओं को अपनी इस शक्ति का यानी मतदान उपयोग करना चाहिए ताकि देश में जिस तरह की आप सरकार चाहते हैं। उस तरह की सरकार को चुनने का आपको अवसर मिले
इस अवसर पर रुड़की जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति ने भी भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के 60 वर्ष बनाम भाजपा सरकार के 9 वर्ष विकास के नाम पर भारी हैं ।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर गौरव कौशिक ने नए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत उन्नति की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नीटू सिंह, गोविंद पाल ,सचिन चौधरी, राजकमल पुंडीर , राहुल
छोकर, सुमित सैनी, आर्यन त्यागी, सुमित चौहान, रजत गौतम, सौरभ राणा, अनुज प्रजापति, अक्षय पवार, गौरव चौधरी, सुशील चौधरी, राहुल परमार, विपिन शेखपुरी, कृष्ण पाल, अरविंद कुमार, शुभम मोदी गुज्जर, अरुण शर्मा, मनीष चौधरी, दीपक कश्यप, आयुष त्यागी ,हिमांशु शर्मा, हर्ष चौधरी, वैभव शर्मा, आशीष चौधरी, वीरेश चावला, सागर प्रधान, अंकुर चौधरी, विपिन कुमार, प्रशांत, अंकित, विशाल ,मोनू ऋतिक, सिटी, अंकुर, जॉनी, देवेंद्र, आशीष धीमान, आकाश जैन, सागर चौधरी ,कृष्ण दामोदरं, आकाश मंडवाल, आकाश भारद्वाज ,शिवम ,शिवम हिमांशु गिरी ,कार्तिक लोहान ,विजय मल्लिक ,नमन यादव ,जतिन राणा, गौतम राजपूत ,अरुण पुंडीर