प्रदेश के व्यापारियों के हितों के लिए कार्य कर रही है राज्य सरकार, व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार:
हरिद्वार।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ है।उक्त् उद्गार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल ऑडिटोरियम (सभागार) में भारतीय जनता पार्टी,हरिद्वार लोकसभा के व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि केंद्र के नौ वर्ष के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में एक नया विश्वास पैदा हुआ है और भाजपा की सरकार में ही व्यापारी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है।उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी देश के हित के बारे में सोचता है।


व्यापारी वर्ग का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है,जिसे भुलाया नहीं जा सकता।मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी वर्ग अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी आगे रहता है।व्यापारी वर्ग की कठिन साधना तथा तपस्या ने देश को बहुत कुछ दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में आज व्यापारी वर्ग का विकास हो रहा है।एक समय था जब व्यापारी वर्ग को धमकी दी जाती थी,किंतु आज व्यापारी वर्ग प्रदेश में ही नहीं,बल्कि देश में भी बिना भय के अपने व्यापार को आगे बढ़ा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास के मंत्र को लेकर भाजपा आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ी।आज डबल इंजन की सरकार में व्यापारी हितों की रक्षा के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं तथा उन्हें प्रोत्साहित के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।उन्होंने कहा कि व्यापारी हित के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि प्रदेश का व्यापारी वर्ग आगे बढ़े तथा बाहर से भी उद्योगों को लाकर प्रदेश में स्थापित किया जा रहा है,जिससे कि यहां के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम को हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,विधायक मदन कौशिक, अमरीश गर्ग लक्सर पालिका अध्यक्ष व अनिल गोयल आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सौरभ सिंघल ने मुख्यमंत्री को त्रिशूल त्रिशूल भेंट कर स्वागत किया व रुड़की के अन्य व्यापारियों ने भी मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया इस कार्यक्रम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान ब्रजभूषण गैरोला,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन व संजय गुप्ता, मनोज गर्ग, ओमप्रकाश जगदंबनी, शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल, डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, विवेक काम्बोज, रामगोपाल कंसल, सौरभ भूषण शर्मा, अतुल वर्मा, सतीश सैनी, देशपाल रोड, योगेश अग्रवाल, चौधरी धीर सिंह, नरेंद्र जैन, रविंद्र राणा, अरविंद गौतम, सचिन सिंघल, नसीम अहमद, शोभित गुप्ता, सौरभ सिंघल, अरविंद कश्यप, संजय कश्यप, विकास पाल, आदेश सैनी, आशुतोष शर्मा, रश्मि चौधरी, सुभाष चंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *