रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। भाजपा नेता एवं पार्षद पति के भाई ने उसके ऊपर जान से मारने की धमकी देने एवं गाली गलौज का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की है इसके साथ ही कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की गई है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की एवं गंग नहर पुलिस को सौंपी गई तहरीर में गणेशपुर निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि गणेशपुर में रेलवे रोड पर उसकी दुकानें हैं जिनके दो रास्ते हैं एक मुख्य मार्ग पर और दूसरा उस गली में है जो कि उसके चचेरे भाई कुलदीप तोमर के कार्यालय पर जाकर खत्म होती है। सुधीर के अनुसार कुलदीप पार्षद पति है और उसने रास्ते में अपना राजनीतिक पोल लगाया हुआ है। जिसके कारण दुकानों के किरायेदारों को काफी दिक्कत होती है। सुधीर के अनुसार उसने पोल को हटाने के लिए कई बार कुलदीप तोमर से बात की
लेकिन उसके बाद वह अपने वाहनों को भी उसकी दुकान के बाहर खड़ी करने लगा है। सुधीर के अनुसार जब उसने गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया तो कुलदीप तोमर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह अपनी गाड़ी वहीं पर पार्क करेगा। इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि अभी उन्हें मामले की जानकारी नहीं है तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कुलदीप तोमर का कहना है मेरे कार्यालय पर जो रास्ता जाता है उस पर यह व्यक्ति कुर्सी डालकर बैठता है और हर आने जाने वाले के साथ गाली गलौज करता है। कुलदीप के अनुसार उन्होंने कोई गाली गलौज नही की।